कविता
मेरा बचपन
 |
| Picture from Google |
वो बचपन का जमाना था,
जिससें खुशियों का खजाना था,
चाँद को पाने की चाहत थी,
दिल तितली का दीवाना था|
वो बारिश के पानी में ठुमके
लगाना,
स्कुल ना जाने का मिलता आसान बहाना,
वक़्त भी रोक पाते मिट्टी
के बांध अगर,
रोक लेते वो बचपन, वो
गुज़ारा जमाना|
Comments
Post a Comment